भारत बचाओ रैली' के लिए बिना हेलमेट स्कूटी पर दौड़ते भागते रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया, फोटो वायरल

कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल के दिनों में अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह कुछ और ही है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में वे स्कूटी की पीछे वाली सीट पर बैठे दिख रहे हैं. यह फोटो शनिवार की बताई जा रही है. जहां वो कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' के आयोजन में मशरूफ दिख रहे हैं.


लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी. स्कूटी पर वे बिना हेलमेट पहने ही बैठ गए हैं. इतना ही नहीं स्कूटर चलाने वाला शख़्स भी बिना हेलमेट पहने ही गाड़ी चला रहा है.


इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है- दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत बचाओ रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता की बाइक से घूमते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी.









शिवम شیوم Shivam@Shivam_INC



 




 

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत बचाओ रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता की बाइक से घूमते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री @JM_Scindia जी।





View image on TwitterView image on Twitter









 


707 people are talking about this


 






 



 




ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बाद में इस फोटो को रिट्वीट किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस तरह के कद्दावर नेता द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का उल्लंघन करना क्या ठीक है?


क्योंकि आप जनता के प्रतिनिधि चुने जाते रहे हैं और अगर आप ही कानून तोड़ेगे तो फिर लोगों के मन में कानून के लिए सम्मान कैसे पैदा होगा? जाहिर है संशोधित कानून के तहत बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना है.



 


कांग्रेस की भारत बचाओ रैली


बता दें कि शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की तरफ से 'भारत बचाओ रैली' का आयोजन किया गया था. कांग्रेस पार्टी के लिहाज से यह रैली काफी बड़ी मानी जा रही है. यही वजह है कि रैली में पहली बार प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी तीनों एक साथ एक मंच पर दिखे.


इतना ही नहीं इस रैली के दौरान मनमोहन सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे. इस दौरान सभी नेताओं ने केंद्र सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया.


कांग्रेस नेता ने कहा, ' हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए. यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया.' उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए.



 



आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App

  • Aajtak Android IOS